प्रदर्शन: गरवलिया गांव में पेयजल किल्लत,ग्रामीणों ने सड़क पर खाली बर्तन लेकर किया प्रदर्शन

PALI SIROHI ONLINE

रोहट।क्षेत्र में पेयजल किल्लत के चलते लोगों के सब्र का बांध टूटता जा रहा है। बुधवार को उपखण्ड क्षेत्र के गढ़वाड़ा ग्राम पंचायत के गरवलिया गांव में ग्रामीणों ने सड़क पर खाली बर्तन रखकर अपर्याप्त पेयजल आपूर्ति को लेकर विरोध प्रदर्शन किया तथा जिम्मेदारों के प्रति आक्रोश जताया। इसके साथ ही ग्रामीणों ने बस स्टॉप पर रोडवेज नहीं ठहरने पर नाराजगी जताई।

प्रदर्शन के दौरान महिलाओं, बच्चों सहित लोगों ने जालोर-जोधपुर मार्ग पर खाली बर्तन रखकर प्रदर्शन किया। इस दौरान एक बारगी जाम की स्थिति हो गई। वाहनों की कतारें लग गई। सूचना पर जलदाय विभाग जेतपुर से जेईएन रामबाबू मौके पर पहुंचे अौर ग्रामीणों से समझाइश की।

जिसके बाद सड़क से बर्तन हटाकर प्रदर्शन जारी रखा। जेईएन ने बताया कि वर्तमान में जो व्यवस्था है इसमें दो दिन में एक-एक टैंकर व तीसरे दिन दो बड़े टैंकरों से पानी भिजवाया जा रहा है। अवाळों में पानी भरने के बाद बचा पानी सार्वजनिक टांके में खाली किया जा रहा है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि प्रतिदिन एक टैंकर ही आने से पेयजल को लेकर भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि एक टैंकर प्रतिदिन गांव वालों व मवेशियों के लिए अपर्याप्त है। ग्रामीणों ने प्रतिदिन दो टैंकर भिजवाने की मांग की है।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA