
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही।सिरोही में ब्यावर पिंडवाड़ा फोरलेन हाईवे पर उथमण टोल प्लाजा के पास रविवार दोपहर एक ट्रॉला पलट गया। हादसे में ड्राइवर को मामूली चोटें आई है। ट्रक में ऑयल के टीन भरे थे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और NHAI की टीम ने क्रेन की मदद से ट्रॉले को साइड में करवाया और ट्रैफिक चालू करवाया। हादसे के बाद सड़क पर ऑयल ही ऑयल फैल गया, जिसे सुखाने के लिए मिट्टी डाली गई है, ताकि ऑयल के कारण सड़क से गुजरने वाला कोई दूसरी गाड़ी नहीं फिसले ।
पालड़ी एम थाने के कॉन्स्टेबल गोविंद लाल ने बताया कि सिरोही की ओर से एक ट्रॉला ऑयल के टीन भरकर शिवगंज की ओर जा रहा था। इस दौरान टोल प्लाजा से थोड़ा आगे निकलते ही अचानक बेकाबू होकर सड़क के किनारे पलट गया और ऑयल के टीन सड़क के किनारे गड्ढे में बिखर गए। कुछ टीन हाईवे पर गिरे जिसके कारण सड़क पर ऑयल फैल गया। हादसे में ट्रॉले के ड्राइवर को मामूली चोटें आई है, जिसे इलाज के लिए उथमण अस्पताल पहुंचाया।

हादसे की सूचना पर पालड़ी एम थाना पुलिस और NHAI का उड़न दस्ता मौके पर पहुंचा और एकतरफा ट्रैफिक शुरू किया। इसके बाद टोल प्लाजा के कंट्रोल रूम पर सूचना देकर क्रेन को मौके पर बुलाया। उड़नदस्ता के जितेंद्र कुमार ने बताया कि सड़क किनारे पलटे हुए वाहन को सड़क से हटाकर ट्रैफिक को दुरुस्त करवाया। हादसे में सड़क पर फैले ऑयल पर मिट्टी डाली गई, ताकि दूसरी गाड़ियां सड़क पर फैले ऑयल के कारण फिसले नहीं।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA