फालना-दो बाइको की टककर दो की मौत दो घायल

PALI SIROHI ONLINE

फालना पुलिस थाना क्षेत्र के विघावाडी रोड पर दो बाइको की टक्कर से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। थाना अधिकारी ओमप्रकाश कासनिया ने बताया कि मोटरसाइकिल नंबर आरजे 22 आर एस 2626 व मोटर साइकिल नंबर आरजे 22 यूएस 5642 की टककर हुई । दुर्घटना में दो की मौत दो घायल हुए।

VIDEO

दुर्घटना में दिनेश पुत्र हरजीराम जाति मेघवाल उम्र 25 वर्ष निवासी दादई और वचनाराम पुत्र लालाराम जाति देवासी उम्र 27 वर्ष निवासी वेनपुरा थाना सांडेराव की घटना स्थल पर मौत हो गई और दुर्घटना में दिनेश कुमार पुत्र रताराम जाति देवासी निवासी भगवानपुरा और मोती पुत्र हीरालाल जाति देवासी निवासी ईटनदरा चारणान घायल हो गए जिनको उपचार के लिए चिकित्सालय भेजा गया।

मृतकों के शव को फालना मोर्चरी में रखवाया गया जहा चिकित्सको द्वारा शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA