
PALI SIROHI ONLINE
जैतारण।जैतारण के मरूधर केसरी पावनधाम मे जैन संत प्रर्वतक सुकनमुनि म.सा. के सानिध्य में दिव्य विभूति मरूधर केसरी मिश्रीमल म.सा. के 104वें दीक्षा दिवस पर आरडी जैन मेमोरियल ट्रस्ट के भामाशाह योगेश, अरूण, अखिलेश जैन ने 170 से अधिक गौशालाओं मे 51 लाख रूपये राशि का आर्थिक सहयोग किया।
समारोह के दौरान जैन संत प्रर्वतक सुकनमुनि म.सा. ने कहा ने कि वर्तमान समय में गौ सेवा से बढ़कर बड़ा जीवन में परमार्थ का कार्य दूसरा नहीं हैं। उन्होंने कहा कि गौ सेवा व पक्षियों की सेवा ही सच्ची सेवा हैं। समारोह मे जैन संत महेश मुनि, मुकेश मुनि, हरीश मुनि, हितेश मुनि, ने प्रवचन किए।
इस मौके नेमीचन्द चौपड़ा, हुकमीचन्द जामड़, माणकराज डागा, तख्तराज लोढ़ा, अनिल चतर, अशोक भंडारी, सज्जनराज गोलेच्छा, देवीलाल कांकरिया, प्रदीप डागा, पवन जामड़, अनिल पूनमिया आदि मौजूद रहे ।
