
PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल।जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को भीनमाल पहुंचकर मुख्य मार्गों पर फ्लैग मार्च किया। शाम करीब 4 बजे जिला कलेक्टर निशांत जैन पुलिस थाने पहुंचे। इसके बाद माघ चौक से पैदल मार्च निकालते हुए महावीर चौराहा होते हुए पंचायत समिति तक गए।
इस दौरान जिला कलेक्टर जैन ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन व पुलिस संयुक्त रुप से कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि भीनमाल जिले का सबसे बड़ा शहर है। ऐसे में यहां की भौगोलिक स्थिति को जानने के लिए पैदल मार्च किया गया।

वहीं पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल ने कहा कि इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है एवं आमजन की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर बेहतर कार्य करने का ध्यान रखा जाएगा।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी जवाहर राम चौधरी, पुलिस निरीक्षक लक्ष्मण सिंह चंपावत, तहसीलदार रामसिंह राव सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।