
PALI SIROHI ONLINE
बाली। बीजापुर ग्राम में पीपला सरपंच मंजू देवी गरासिया के निर्देशन में सरपंच प्रतिनिधि समाज सेवक रणवीर गरासिया वार्ड पंच बाबूलाल गरासिया वार्ड पंच सतरा राम गरासिया लक्ष्मण गरासिया समाज सेवक राहुल दवे हेड पंप मिस्त्री रावताराम विपुल दवे ने वाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत से मुलाकात कर पीपला ग्राम में सड़क निर्माण वह बिजली समस्या समाधान को लेकर मांग की विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने विधायक कोष व पंचायत समिति कोश सड़क निर्माण स्वीकृत करने का आश्वासन दिया।
वही पीपला ग्राम में बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के प्रयासों से 8 ट्यूबवेल खुदवा कर पेयजल समस्या हल करने को लेकर पीपला के जनप्रतिनिधियों ने बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत का माला पहनाकर स्वागत कर आभार जताया।

पीपला में विधायक राणावत ने पेयजल समस्या समाधान को लेकर विभिन्न मोह्हलो में 8 ट्यूबवेल खुदवा कर आदिवासी भाई बहनो को पेयजल समस्या से राहत दी थी।