
PALI SIROHI ONLINE
फालना पुलिस थाने मैं एसडी तनुज जवान पुत्र गोविंद सिंह उम्र 34 वर्ष जाती कलाल निवासी फेसरियाजी नगर फालना जिला पाली की एक फर्म नमस्ते होटल सडिराय सरहद अकदडा में है मेरी फर्म पर कुल करीब 25 व्यक्ति काम करते हैं फर्म का मुख्य कार्य होटल नमस्ते का संचालन करना एवं कोल्ड ड्रिंक का सप्लाई करना है।
जिसमें एक व्यक्ति आवेश पुत्र गजगराम मेघवाल निवासी बेनपुरा जो करीब 4 से 5 साल से मेरी फर्म पर कार्यरत है जिसको आज दिनांक 9/5/22 को दोपहर करीब 2.40 पर मेरी फर्म का दिन 6/5/22 से 8/5/22 तक काल कलेक्शन 324400 रूपए का बाउचर मैने और जीतू ने बैंक ऑफ बड़ौदा के नाम से भर कर वाउचर सब कैश रुपए जमा करने के लिए भावेश को सुपुर्द किए जो कि मेरी फर्म की मोटरसाइकिल नंबर आरजे 05 एमएम 9573 लेकर मेटरी फर्म से फालना के लिए रवाना हुआ वक्त करीब 3.17 पीएम पर मुकेश आइसकीय कालना के मोबाइल से मैनेजर जीतू के मोबाइल पर फोन आया और भावेश ने बताया कि फालना से पहले बीएसएनएल ऑफिस के पास दो मोटरसाइकिल सवार चार व्यक्तियों ने मेरी मोटरसाइकिल के लात मारी जिसमे मोटरसाइकिल असंतुलित होकर रोड के साइड में पत्थर पर चढ़ गई जिनसे में गिर गया।

उसी बीच वहां दो मोटरसाइकिल चार नकाबपोश लड़कों ने मुझे पकड़कर मेरा मोबाइल छीन कर पथर पर पटक दिया जिससे मेरा मोबाइल टूट गया एक व्यक्ति ने मेरा पैसों से भरा बैग छीनकर सभी मौके से भाग गये ।
उसके बाद में अपनी मोटरसाइकिल पर चलकर मुकेश के पास आकर सूचना दी है जिस पर जीतू ने मुझे बताया कि उसको फालना पुलिस में तुरंत रिपोर्ट दर्ज करने के लिए भेजा मैं भी मौके के लिए रवाना हो गया मैंने मेरे स्तर पर इन लोगों की तलाश की नहीं मिलने पर रिपोर्ट पेश की।