
PALI SIROHI ONLINE
माउंटआबू-आबूरोड मार्ग पर सोमवार दोपहर करीब 1 बजे माउंट आबू जा रही एक इको कार में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने जोर पकड़ लिया। कार में सवार लोगों ने कार से भाग कर अपनी जान बचाई।
जानकारी के अनुसार मण्डार निवासी चंदूभाई अपने परिवार के साथ माउंट आबू जा रहे थे। तभी तलहटी से ऊपर चढ़ने पर बाघ नाले के पास कार से कुछ जलने की बदबू आई। जिस पर चालक ने कार से उतर कर देखा। कार निचले हिस्से में आग लगी ही थी। आनन-फानन में कार में सवार चार लोगों को नीचे उतारा। कार को वही खड़ी कर मौके से दूर हो गए और पुलिस को सूचना दी।
वीडियो खबर देखे

इस दौरान माउंट और आबूरोड आने जाने वाले मार्ग को रोका गया। ताकि कोई अन्य वाहन आग की चपेट में ना आए। आग लगने के बाद कुछ दूर पीछे चलने के बाद सुरक्षा दीवार से टकरा कर रुक गई। सूचना पर सदर थाना पुलिस, माउंट आबू पुलिस व आबूरोड नगरपालिका की दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया पर तब तक कार आग से जलकर खाक हो चुकी थी। आग पर काबू पाने के बाद करीब 20 मिनट बाद यातायात के लिए रास्ता खोला गया।