
PALI SIROHI ONLINE
रानीवाड़ा के जसवंतपुरा इलाके में देर रात दांतलावास गांव के पास मोटरसाइकिल सवार युवक की पैदल चल रही महिला से टक्कर हो गई। हादसे में दोनों घायल हो गए। ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस सेवा की सहायता से दोनों को जसवंतपुरा सीएचसी में भर्ती करवाया है। जहां युवक की हालत गंभीर होने पर उसे भीनमाल सीएचसी में रेफर किया गया है।

पुलिस के अनुसार दांतलावास में देर रात को शिवगढ़ निवासी प्रताप पुत्र जोइताराम (30) शिवगढ़ की ओर जा रहा था। तभी दांतलावास के बस स्टैंड पर रात्रि को अंधेरा होने पर सड़क पार कर रही महिला अंबा देवी (40) पत्नी प्रताप को टक्कर लग गई। दोनों जने सड़क पर गिरकर बेहोश हो गए। जिन्हें जसवंतपुरा सीएचसी में भर्ती करवाया गया है।
वीडियो खबर देखे
युवक की हालत खराब होने पर उसे भीनमाल रेफर किया गया है। जहां उसकी हालत बेहतर बताई जा रही है। ब्लॉक सीएमओ डा बाबूलाल ने बताया कि युवक के सिर पर व एक हाथ में चोट है। महिला के बदन पर कई जगह चोट लगी हुई है, परंतु हालत खतरे से बाहर होने से परिजनों को राहत मिली है।