
PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल चामुंडेरी बाली / अभिषेक बोहरा
बाली उपखण्ड के वार्ड पंच उप चुनाव में मुंडारा से खुशीराव व भीटवाड़ा से मदनलाल लुहार और भिमाना से भारता राम गरासिया जीते।
बाली उपखण्ड के मुंडारा वार्डपंच सं.1 के उप चुनाव में खुशी राव 70 मतों से विजय रही। 505 कुल मतों में से 264 मतदाताओं ने मतदान किया।खुशी राव को 162 मत, संतोष प्रजापत को 92 मत,8 मत निरस्त व 2 मत नोटो को मिले।चुनाव अधिकारी नरपतसिंह राजपुरोहित ने खुशी राव को शपथ दिलाई कर निर्वाचन प्रमाण पत्र सुपर्द किया।
वीडियो खबर देखे

समीपवर्ती भीटवाड़ा ग्राम पंचायत के वार्ड सं.6 के वार्डपंच उपचुनाव में मदनलाल लुहार 36 मतों से विजय रहे। 353 कुल मतों में से 202 मतदाताओं मतदान किया।मदनलाल लुहार को 114 मत, कालूराम को 78 मत,8 मत निरस्त व 2 मत नोटो को मिले।चुनाव अधिकारी मोहनलाल परमार ने मदनलाल लुहार को शपथ दिलवाकर निर्वाचन प्रमाण पत्र सुपर्द किया।
और भिमाना में भारता राम गरासिया वार्ड पंच चुनाव जीते जिन्हें रिटनिग अधिकारी बाबूलाल चौधरी ने विजय प्रमाण पत्र दिया।

राव व लुहार और गरासिया के उप चुनाव में विजय होने पर समर्थकों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।