मादा भालू बच्चे के साथ सड़क पर आया: लोगों ने बनाया भालू का वीडियो, जंगल की तरफ चला गया भालू

PALI SIROHI ONLINE

माउंट आबू।माउंट आबू में एक मादा भालू अपने बच्चे के साथ सीआरपीएफ अफसर के निवास का गेट फांदकर मुख्य सड़क पर आ गया। मादा भालू का बच्चा उसकी पीठ पर बैठा हुआ था। सुबह-सुबह घूमने निकले स्थानीय निवासी जयसिंह ने भालू का वीडियो बना लिया। भालू मुख्य मार्ग पार कर पांडव भवन परिसर में से होता हुआ जंगल की तरफ चला गया।

माउंट आबू के वन क्षेत्र में करीब 200 भालू निवास करते हैं। इन भालुओं को अंग्रेजी में स्लॉथ बेयर के नाम से जाना जाता है। काले रंग के यह भालू अक्सर रिहायशी इलाकों में भोजन की तलाश में आ जाते हैं। हालांकि जंगल में इनके खाने के लिए फल फ्रूट, दीमक, शहद, चीटियां, कंदमूल आदि बहुतायत में पाया जाता है । इसके बावजूद शहर में भालुओं के आने का मुख्य कारण मीठी चीजें होती हैं। होटलों, भोजनालयों की ओर से कचरा पात्रों में फेंके गए केक, पेस्ट्री आदि मीठी चीजों से आकर्षित होकर भालू वन क्षेत्र को छोड़कर आबादी क्षेत्र में आ जाते हैं। शाकाहारी होने के नाते यह भालू मीट-मछली नहीं खाते हैं। कई बार मनुष्यों से करीबी एनकाउंटर होने की स्थिति में यह भालू असुरक्षित महसूस करते हुए इंसानों पर हमला कर देते हैं। खास कर मादा भालू जब अपने बच्चों के साथ होती है तो वह बच्चों की सुरक्षा को लेकर आक्रामक हो जाती है ।

वीडियो देखे

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA