
PALI SIROHI ONLINE
जालोर।जालोर जिले में सायला-बागोडा रोड पर इनोवा गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में ड्राइवर के सिर पर गहरी चोट लगने से मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया। गंभीर घायल को इलाज के लिए जालोर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया। उधर पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दे दी है।

कोतवाली पुलिस ने बताया कि बुधवार को पोषाणा गांव निवासी 2 युवक इनोवा गाड़ी लेकर निजी काम से सायला से जालोर आ रहे थे। इस दौरान रटूजा टोल नाका के पास बिशनगढ़ रोड पर अचानक इनोवा गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे में खाई में जा गिरी। खाई में गिरने से गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में ड्राइवर मांगीलाल (40) वजाराम देवासी के सिर में गंभीर चोट लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गाड़ी में बैठे दूसरे युवक दिनेश (38) पुत्र हरदानाराम भी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA