
PALI SIROHI ONLINE
सरपंच संघ के अध्यक्ष बनने पर लोगों ने जताया हर्ष —————– सेसली सरपंच जगदीश चौधरी को सरपंच संघ बाली का अध्यक्ष बनने पर आज जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों एवं विभिन्न संगठनों के लोगों ने उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की इस अवसर पर नवनियुक्त सरपंच संघ के अध्यक्ष चौधरी ने कहा कि मैं सरपंच संघ के हितों की रक्षा के हमेशा तत्पर रहूंगा।
इस अवसर पर चौधरी ने बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत की प्रशंसा करते हुए कहा कि बाली विधायक राणावत ने हमेशा जमीन से जुड़े एवं मजदूर खेतिहर लोगों को आगे बढ़ाया है ।
इस अवसर पर बधाई देने वालों में बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत जिला अध्यक्ष मंसाराम परमार जिला उपप्रमुख जगदीश चौधरी ,दुदनी सरपंच प्रतिनिधि और बेडा बीजेपी मण्डल अध्यक्ष करण देवासी,गुलाब चौधरी,अमित मेहता,हिम्मत सिंह,ओबीसी जिला महामंत्री सूजाराम चौधरी,भोपाल सिंह गुर्जर,बाली मंडल अध्यक्ष जगदीश परिहार, भावाराम चौधरी, रुपाराम चौधरी,शंकर मेघवाल,प्रवीण परिहार,पिंटू जैन,विशाल मीणा, मनोज आईलानी आदि लोगों ने बधाई प्रेषित की।