
PALI SIROHIVONLINE
बाली उपखण्ड के मुंडारा स्थित महालक्ष्मी सीमेंट पाइप्स फैक्ट्री परिसर में पानी हौज में श्रमिकों को मगरमच्छ का बच्चा होने की जानकारी पर संदीप जैन व कपिल जैन को अवगत करवाया गया।जानकारी प्राप्त होने पर सादड़ी वन विभाग की रेस्क्यू टीम को अवगत करवाया गया। रेस्क्यू टीम ने मगरमच्छ के बच्चे का रेस्क्यू कर रणकपुर बांध में छोड़ दिया।
रेस्क्यु टीम ने किया रेस्क्यु
रेस्क्यु टीम में मगरमच्छ के बच्चे का सुरक्षित रेस्क्यु कर बांध में छोड़ दिया।

पानी की तलाश में भटक रहे वन्यजीव
VIDEO
सभावना जताई जा रही है की मुंडारा सीमेंट फैक्टरी के समीप तालाब में पानी की कमी के चलते मगरमच्छ का बच्चा सीमेंट फेक्ट्री के होद में पहुच गया।