
PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल नगर पालिका सीमा से सटे गजीपुरा गांव में धुंधलेश्वर महादेव, गोगाजी महाराज, रामदेव महाराज, शनि महाराज, चेहर माताजी व सिद्ध समाधियों की आगामी 2 से 4 मई तक आयोजित तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर स्थानीय पुलिस एवं मठाधीशों ने व्यवस्थाओं को लेकर जायजा लिया।
प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत पांडाल में चल रहे कार्य को लेकर संत महात्माओं ने व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी ली।
इस अवसर पर पुलिस उप अधीक्षक सीमा चौपड़ा, सीआई लक्ष्मण सिंह, गजीपुरा महंत प्रेमभारती महाराज, दशनाम नवनाथ खट दर्शन जालोर मंडल अध्यक्ष एवं पुनासा मंहत बाबूगिरी महाराज, सिरोही मंडल अध्यक्ष व बडग़ांव मंहत लहरभारती महाराज, मायलावास व झरड़ेश्वर महादेव मंहत कुलदीप भारती महाराज, निम्बावास महंत अमृतनाथ महाराज, शिष्य महेन्द्र भारती महाराज सहित कई भक्तगण मौजूद रहे।
