
PALI SIROHI ONLINE
बाली उपखंड के नाना थाना क्षेत्र के चामुंडेरी ग्राम में कालीबाई पत्नी वनाराम जाति देवासी 2 दिन से घर से लापता हो गई कालीबाई देवासी के लापता होने की सूचना पर पड़ोसियों व रिश्तेदारों से फोन कर पता किया पर कोई पता नहीं चला।
उसके बाद गुमशुदा महिला कालीबाई पत्नी वनाराम देवासी के देवर केसाराम पुत्र चेलाराम जाति देवासी निवासी चामुंडेरी ने नाना पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

काली बाई की तलाश में परिजनों रिश्तेदार व पुलिस अपने स्तर पर पता लगाने के प्रयास में लगी हुई है। गुमशुदा महिला की तीन संतान भी है महिला का मोबाइल घर पर ही मिला है।
वीडियो खबर सूने
आप सभी से निवेदन है कि गुमशुदा महिला की खबर को आगे से आगे भेज गुमशुदा महिला की पहचान या तलाश में सहयोगी बने। जिससे महिला के बच्चों को उनकी मां से मिलाया जा सके।