
PALI SIROHI ONLINE
पिंडवाड़ा थाना इलाके में कोजरा के पास फोरलेन पर एक बेकाबू ट्रक का टायर फट गया। हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक में फंसे ड्राइवर के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम कराया।
पिंडवाड़ा पुलिस थाने के SI शिवनारायण मीणा ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे कोजरा चौराहे पर चलते ट्रक का अचानक से टायर फट गया। इससे बेकाबू ट्रक डिवाइटर से टकरा गया और फोरलेन के दूसरी तरफ जाकर पलट गया। हादसे में ट्रक ड्राइवर भगाराम पुत्र वागाराम निवासी बाड़मेर की मौत हो गई। सूचना के बाद पिंडवाड़ा पुलिस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। ट्रक के ड्राइवर के शव को केबिन से बाहर निकालकर एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।