
PALI SIROHI ONLINE
बाली के पूर्व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उगम सिंह पवार का पाली जिला कलेक्टर नमित मेहता ने उगम सिंह पवार द्वारा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बाली के पद पर रहते हुए अनामकित/ड्रॉप आउट फ्री पंचायत “उचीयारी पंचायत योजना” के अंतर्गत बेहतरीन कार्य करने पर पूर्व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उगम सिंह पवार को उत्कृष्ट कार्मिक सम्मान से जिला कलेक्टर द्वारा प्रमाण पत्र एवं प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर बधाई देने वालों में सेसली सरपंच जगदीश चौधरी, अमित मेहता,सुजाराम चौधरी, शंकर सिंह,गणपत नायक, महिपाल सिंह आंकड़ा वास,सुख सिंह खंगारोत,जितेंद्र कलावत, हरीश सुथार,पर्यावरण प्रेमी भंवर परिहार,हीरालाल कुमावत, अविनाश अग्रवाल आदि लोगों ने पवार को बधाई दी।
VIDEO