
PALI SIROHI ONLINE
बाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत सैणा ग्राम मे विधायक कोष से स्वीकृत जावाल वाला पुलिया निर्माण कार्य का सरपंच मीनाक्षी मीणा ग्राम पंचायत सैणा और उप सरपंच डूगर सिंह राणावत ने मौके पर जाकर आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
VIDEO
सरपंच मीणा ने पुलिया निर्माण कार्य की गुणवत्ता के साथ नियमानुसार कार्य प्रगति देखी गई। मौके पर ठेकेदार व मजदूरों को आवश्यक निर्देश दिए गए तथा कार्य शीघ्र कर अन्य स्वीकृत कार्य सैणा जीवदा मे प्रारम्भ करवाने के लिए कहा गया। इस मौके पर उपसरपंच डूंगरसिंह राणावत,वार्ड पंच गण मय ग्रामीण मौजुद रहे।
