
PALI SIROHI ONLINE
ललित वैष्णव पिंटू अग्रवाल
बाली उपखंड अधिकारी धायगुडे स्नेहल नाना को डूंगरली के ग्रामीणों ने समाज सेवक बाबूलाल चौधरी के नेतृत्व में बिजली की अनियमित कटौती से परेशान डूंगरी के ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर विद्युत कटौती समस्या का निदान करवाने की मांग की।
ग्रामीणों ने ज्ञापन में लिखा कि भीषण गर्मी का मौसम चल रहा है वह अनियमित विद्युत कटौती से ग्रामीण बच्चे बुजुर्ग परेशान हैं क्षेत्र में बिजली कटौती के अभाव में पंखे कूलर बंद होने की वजह से ग्रामीणों को मच्छरों द्वारा काटने की वजह से बीमारी फैलने का भी अंदेशा बना रहता है इस दौरान वार्ड पंच मदनलाल वार्ड पंच प्रकाश कवर सखाराम किकाराम चौधरी हनुमंत सिंह नेकाराम चौधरी छगन लाल प्रजापत रमेश कुमार बाबूलाल चौधरी सहित ग्रामीण मौजूद रहे
