
PALI SIROHI ONLINE
बाली। जवाई बांध में डेड स्टोरेज प्रथम चरण तक पानी का पानी 7 से 15 दिन का और बचा है, डेड स्टोरेज की विधूत मोटर्स को द्वितीय चरण पर स्थांतरित किया जाना है तो अधिशाषी अभियंता विद्युत निमेंद्र राज सिंह और कनिष्ठ अभियंता सुमेरपुर मनोज मीणा ने द्वितीय चरण तक विद्युत आपूर्ति पहुंचने का जायजा लिया और लाइन नेटवर्क को दुरुस्त करने हेतु कार्य योजना बनाई।

जवाई बांध में डेड स्टोरेज प्रथम चरण तक पानी का पानी 7 से 15 दिन का और बचा है, डेड स्टोरेज की विधूत मोटर्स को द्वितीय चरण पर स्थांतरित किया जाना है तो अधिशाषी अभियंता विद्युत निमेंद्र राज सिंह और कनिष्ठ अभियंता सुमेरपुर मनोज मीणा ने द्वितीय चरण तक विद्युत आपूर्ति पहुंचने का जायजा लिया और लाइन नेटवर्क को दुरुस्त करने हेतु कार्य योजना बनाई।