
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही।सिरोही के सरूपगंज थाना क्षेत्र के ईसरा रोड पर सवारी टेम्पो ने 2 बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बाइक पर सवार एक बच्चे समेत 4 लोग घायल हो गए। घायलों को सरूपगंज सीएचसी लाया। जहां पर 2 की हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए आगे रेफर किया गया।

एएसआई कैलाशचंद्र ने बताया कि नरेश पुत्र नारायणलाल निवासी लौटाना, राजेश पुत्र खंगाराराम गरासिया निवासी लौटाना और दूसरी बाइक पर रवि कुमार (5) पुत्र शैतान गरासिया निवासी केर व हरीश कुमार पुत्र प्रभु राम गरासिया निवासी सियावा ईसरा गणगौर मेले से मोटरसाइकिल से अपने गांव जा रहे थे। तभी पीछे से सवारी टेंपो ने दोनों बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइकों पर सवार ने नीचे गिरकर घायल हो गए। एम्बुलेंस 108 ने वहां खड़े हंसाराम देवासी, रमेश कुमार के सहयोग से चारों घायलों को सरूपगंज सीएचसी पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने चारों का प्राथमिक उपचार किया। नरेश पुत्र नारायणलाल निवासी लौटाना और राजेश पुत्र खंगाराराम गरासिया निवासी लौटाना की हालत गंभीर होने पर उपचार के लिए आगे रेफर किया। सूचना पर एएसआई कैलाशचंद्र, हेड कॉन्स्टेबल मांगीलाल मय जाप्ता मौके पर पहुंचे।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA