
PALI SIROHI ONLINE
Kota: एक तरफ राम नवमी में करौली में दंगा, हनुमान जयंती पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में बवाल के मामले देखने को मिल रहा है. वहीं इन सबके बीच कोटा में शनिवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने न सिर्फ हनुमान जयंती पर निकली शोभा यात्रा का न सिर्फ स्वागत किया बल्कि उसमें शामिल होकर एक से बढ़कर एक करतब दिखाए.
ये नजारा हर किसी ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया और प्रेम-सद्भाव की अनूठी मिशाल को सोशल मीडिया में शेयर किया. एक तरफ दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर निकली शोभायात्रा पर पथराव हो गया. एक कार आग के हवाले कर दी गई और बवाल मच गया.

वहीं दूसरी तरफ राजस्थान के कोटा में शोभा यात्रा का नजारा देख हर कोई खुश था. हिंदू समाज के शोभा यात्रा का मुस्लिम समाज ने न सिर्फ स्वागत किया बल्कि उसमें शामिल होकर करतब दिखाकर लोगों का ध्यान भी खींचा. गंगा-जुमनी तहजीब का ये नजारा हर किसी ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया. प्रेम और भाईचारे का मिशाल देश के उन असामाजिक तत्वों के लिए बड़ा संदेश है.
कोटा के रमगंजमंडी में शोभा यात्रा की सुरक्षा में पुलिस का जाब्ता तो तैनात था पर उसे टेंशन लेने और किसी तरह के मशक्कत की जरूरत नहीं पड़ी. शोभा यात्रा की खूबसूरती का आनंद पुलिसकर्मियों ने भी लिया. उनके चेहरे खुशी के साथ राहत भी थी.
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA