
PALI SIROHI ONLINE
Jaipur: राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, आज फिर मुख्यमंत्री का बयान सुना, लगातार उनके बयानों को सुनता आ रहा हूं, जिस तरीके की बौखलाहट, निराशा और जिस भाषा में वह आशंका व्यक्त करते हैं देश के प्रति, मुझे लगता है कि उनको सोचना चाहिए देश में और राजस्थान में 55 वर्षों तक कांग्रेस को शासन करने का अवसर मिला था.
पूनिया ने कहा कि देश में अराजकता, महंगाई, भ्रष्टाचार, जातिवाद, वोट बैंक तुष्टिकरण इन सब की जनक कांग्रेस है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अशोक गहलोत भूल जाते हैं कि आपातकाल का जनक कौन है, सिखों के नरसंहार का दोषी कौन है, कश्मीर का दोषी कौन है,

भारत के विभाजन का दोषी कौन है, ये तमाम बातें, जिनसे कांग्रेस कठघरे में है.पूनिया ने कहा कि देश की जनता ने कांग्रेस को नीतियों और व्यवहार से नकार दिया, इसलिए अशोक गहलोत की गुड मॉर्निंग, भारतीय जनता पार्टी के नेताओं, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय संघसेवक संघ इन सब पर रोजाना झूठे और तथ्यहीन आरोप लगाने से होती है. पूनिया ने कहा कि ये अशोक गहलोत की बौखलाहट है, कांग्रेस के मुक्त होने की, इसलिए वो आशंकित हैं. दूसरे उनकी असुरक्षा दिखती है उनके चेहरे पर हाव भाव से. पूनिया ने कहा कि गहलोत को पहली बार चुनौती पार्टी के भीतर और बाहर दोनों जगह से मिली है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पूनिया ने कहा कि उनको तीसरी असुरक्षा है कुर्सी के जाने की और मुझे लगता है कि कुर्सी पर लंबे समय तक कोई काबिज नहीं होता. राजस्थान के लिए जनता ने उनको बहुत लंबे समय तक अवसर दिया है पर मुझे लगता है कि इस तरीके की सियासी बयानबाजी से उन्हें कुछ हासिल होगा नहीं. सतीश पूनिया बोले कि शायद अशोक गहलोत को इस बात का अभी से अहसास हो चुका है कि 2023 में कांग्रेस की ऐतिहासिक हार होगी, जिसके कारक स्वयं अशोक गहलोत और उनकी जनविरोधी नीतियां होंगी.
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA