एक करोड़ से ज्यादा का डोडा चूरा जब्त, पुलिस पर फायरिंग कर भाग निकले तस्कर

PALI SIROHI ONLINE

Nimbahera: चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा सदर पुलिस जाब्ते ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 1 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य का डोडाचूरा जब्त किया और दो पिकअप गाड़ी और एस्कॉर्टिंग कर रहे एक स्कॉर्पियो गाड़ी को जब्त किया. पुलिस कार्रवाई के दौरान एक पिकअप के खलासी ने पुलिस पर दो राउंड फायर किए. वहीं, लगभग 5 से 6 आरोपी भाग. पुलिस को एक पिकअप चालक को पकड़ने में सफल मिली है. 

निम्बाहेड़ा DYSP आशीष चौधरी ने बताया कि कनेरा विजयपुर रोड पर सदर निंबाहेड़ा के हेड कॉन्स्टेबल सुंदर पाल, कांस्टेबल हरविंदर सिंह, सुनील, प्रमोद, नरेश और संदीप नाकाबंदी कर रहे थे. इसी दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी तेज रफ्तार के साथ आती हुई दिखाई दी. गाड़ी को जैसे ही रोकने की कोशिश की. चालक नाकाबंदी तोड़कर मौके से भाग निकला.

स्कॉर्पियो के पीछे एक पिकअप गाड़ी आती हुई दिखाई दी. पिकअप गाड़ी का खलासी मौके से भाग निकला, जबकि ड्राइवर लूणी, जोधपुर निवासी सुनील पुत्र भंवरलाल विश्नोई पकड़ा गया.

एक करोड़ से अधिक का डोडाचूरा जब्त

पकड़ा गया डोडाचूरा 87 प्लास्टिक के कट्टों में भरा हुआ पाया गया. पुलिस ने बताया कि इसकी अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ 70 लाख रुपए है. वारदात में पकड़े आरोपी सुनील ने बताया कि ये डोडाचूरा कनेरा से ही भरवाया था और पेमा खेड़ा, विजयपुर निवासी उदय लाल पुत्र रतन लाल गुर्जर के कहने से भरा गया था. जिस को पुलिस ने नामजद कर लिया.कार्रवाई के दौरान पुलिस पर किए गए दो राउंड फायर
पुलिस ने बताया कि गाड़ियों की स्पीड की आवाज से ही शक हो गया था की गाड़ी संदिग्ध है. इसलिए रोकने की कोशिश की गयी. स्कॉर्पियो और पिकअप गाड़ी के आने में बीच में सिर्फ 20 सेकंड का फर्क था.

वही प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पिकअप गाड़ी को पुलिस ने जैसे ही स्टॉप स्टिक डालकर पंचर किया, गाड़ी थोड़ी आगे तक ही जा पाई. गाड़ी के रुकने के बाद खलासी ने उतर कर पुलिस पर दो राउंड फायर कर दिया. वहीं, पुलिस बीच बचाव करते हुए भी जब चालक के पास पहुंची तो चालक भागने के दौरान झाड़ियों में जा गिरा, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया.

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA