
PALI SIROHI ONLINE
अलवर. भिवाड़ी पुलिस जिले के एक थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला के साथ उसके पड़ोसी युवक ने घर में अकेला देख बलात्कार कर दिया। जिसके बाद पीडि़ता महिला अपने परिजनों के साथ गुरुवार रात करीब आठ बजे बहरोड़ पुलिस थाने पर घटना की शिकायत लेकर आई। लेकिन पुलिस ने गुरुवार रात को पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज नहीं किया और पीडि़ता रात भर अपने परिजनों के साथ पुलिस थाने के बाहर बैठी रही।
लेकिन पुलिस का दिल तक नहीं पसीजा ओर थाने के बाहर अपनी शिकायत लेकर आई महिला से पुलिस ने रात के समय शिकायत तक नहीं ली तथा सुबह मामला मीडिया के सामने आया तो पुलिस मामले को छुपाती रही।
वहीं पुलिस ने पीडि़ता के साथ हुई घटना को लेकर शुक्रवार दोपहर को जाकर मामला दर्ज किया और उसका मेडिकल करवाया।
डीएसपी आनंद राव ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने परिवार के ही एक युवक के खिलाफ उसके साथ बलात्कार करने का मामला दर्ज कराया है। युवक महिला का रिश्ते में देवर लगता है। वहीं अगर पुलिस ने मामला लेट दर्ज किया है तो इसको लेकर जांच की जाएगी।
दो शातिर नकबजन गिरफ्तार, पांच वारदातों का खुलासा
अलवर. सदर थाना पुलिस ने दो शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया है। जिनसे नकबजनी की पांच वारदातों का खुलासा हुआ है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी किए लाखों रुपए के जेवरात बरामद किए हैं।
सदर थानाधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि जनवरी और फरवरी माह में तुषार नगर, भूगोर और लिवारी आदि इलाकों में सूने मकानों में ताले तोड़कर नकबजनी की वारदातें हुई थी। जिनके सम्बन्ध में स्कीम-8 निवासी हेमंत कुमार ङ्क्षसह, भूगोर बाइपास तिराहा निवासी राजेन्द्र मीना, तुषार नगर निवासी हेमंत कटारिया, अमित कुमार मीना और ङ्क्षपटू मीना ने एफआइआर दर्ज कराई थी।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर नकबजन हब्बी पुत्र मोहर खां निवासी मेव मोहल्ला दादर थाना सदर और इरशाद पुत्र मजीद खां निवासी बल्लाणा थाना अरावली विहार को गिरफ्तार किया है। मुल्जिमों ने नकबजनी की पांच वारदातें कबूली हैं। उनके कब्जे से कई लाख रुपए के सोना-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं।

उल्लेखनीय है कि पूर्व में मुल्जिम हब्बी के खिलाफ 10 और इरशाद के खिलाफ 7 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस मुल्जिमों से गहनता से अनुसंधान कर रही है।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA