VIDEO- साण्डेराव-तखतगढ़ के बीच दुजाना सरहद स्थित टोल पर स्थानीय वाहनो का टोल फ्री करने को लेकर पर्दशन

PALI SIROHI ONLINE

नटवरलाल मेवाड़ा

सांडेराव। नेशनल हाइवे टोल प्लाजा पर स्थानीय वाहनों को फ्री करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

पाली/साण्डेराव। स्थानीय थाना क्षेत्र के साण्डेराव-तखतगढ़ के बीच नेशनल हाइवे पर दुजाना सरहद में पिछले चार महीने से शुरू हुए टोल प्लाजा पर लोकल जीप,टैक्सी,कार सहित अन्य छोटे बड़े वाहनों को टोल फ्री करने की मांग को लेकर हर रोज वाहन चालकों व टोल कर्मचारियों के बीच टकराव हो रही है।

स्थानीय वाहन चालकों ने कहीं बार टोल फ्री करने की मांग को लेकर ज्ञापन भी दिए मगर टोल अधिकारी इसे नजर अंदाज कर रहे हैं।

वीडियो देखे

शुक्रवार को साण्डेराव,दुजाना,बलाना,तखतगढ़,गुडिया गांव के जीप-टैक्सी युनियन वालों की गंभीर समस्या को लेकर मारवाड़-गोड़वाड जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष जयदेव सिंह राणावत ने वाहन चालकों के साथ टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन कर स्थानीय वाहनों को टोल फ्री करने की मांग को लेकर टोल मैनेजर गौरव गुर्जर से बातचीत कर समस्या बताते हुए कहा कि फोरलेन हाइवे पर बिरामी टोल प्लाजा पर 20 किलोमीटर एरिया के गांवों को टोल फ्री किया गया वही मेगा हाइवे साण्डेराव-फालना टोल प्लाजा पर रियायती पास दिया गया है।

वीडियो देखे

इसी तरह की व्यवस्था यहां शुरू करने की पुरजोर मांग की। टोल प्लाजा मैनेजर गौरव गुर्जर ने सोमवार तक समस्या समाधान करवाने का आश्वासन दिया हैं।

वही राणावत ने चेतावनी देते हुए बताया कि सोमवार तक समस्या समाधान नहीं हुआ तो मंगलवार को बड़ी संख्या वाहन चालकों के साथ यहां धरना प्रदर्शन कर हाइवे जाम किया जाएंगा।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA