गौतम ऋषि महादेव गंगा वेरी जूनी धाम मंदिर निर्माण शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित

PALI SIROHI ONLINE

Pintu Agarwal

बाली। गौतम ऋषि महादेव गंगा वेरी जूनी धाम मंदिर निर्माण शिलान्यास पाली सिरोही जालौर पंच पटेल वह जनप्रतिनिधि द्वारा शिलान्यास विधिविधान पूजा पाठ कर किया गया।

इस अवसर पर गौतम ऋषि अध्यक्ष उमा राम मीणा की अध्यक्षता में मंदिर शिलान्यास हुआ। इस दौरान चिमना राम कोषाध्यक्ष, रतन लाल मीणा आमलिया कांग्रेस के प्रदेश सचिव, धनाराम मीणा, दानाराम मीणा चामुंडेरी, खुमाराम मीणा शिवेरा, रुपाराम मीणा कांगदड़ा, लसाराम मीणा ,सरूपाराम मीणा कागदडा सहित विभिन्न पंच और समाज बन्धु श्रदालु मोजूद रहे।

बाली। गौतम ऋषि महादेव गंगा वेरी जूनी धाम मंदिर निर्माण शिलान्यास पाली सिरोही जालौर पंच पटेल वह जनप्रतिनिधि द्वारा शिलान्यास विधिविधान पूजा पाठ कर किया गया।

इस अवसर पर गौतम ऋषि अध्यक्ष उमा राम मीणा की अध्यक्षता में मंदिर शिलान्यास हुआ। इस दौरान चिमना राम कोषाध्यक्ष, रतन लाल मीणा आमलिया कांग्रेस के प्रदेश सचिव, धनाराम मीणा, दानाराम मीणा चामुंडेरी, खुमाराम मीणा शिवेरा, रुपाराम मीणा कांगदड़ा, लसाराम मीणा ,सरूपाराम मीणा कागदडा सहित विभिन्न पंच और समाज बन्धु श्रदालु मोजूद रहे।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA