सिरोही विधायक लोढ़ा ने रीट भर्ती 2016 (नॉन टी .एस.पी.) अंग्रेजी व विज्ञान-गणित के वर्तमान में अपात्र, अनुपस्थित एवं कार्य ग्रहण नहीं करने वाले रिक्त रह रहे पदों पर पात्र बेरोजगारो को नियुक्ति दिलवाने हेतु मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

PALI SIROHI ONLINE

हेमन्त अग्रवाल शिवगंज

सिरोही। सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने रीट भर्ती 2016 (नॉन टी .एस.पी.) अंग्रेजी व विज्ञान-गणित के वर्तमान में अपात्र, अनुपस्थित एवं कार्य ग्रहण नहीं करने वाले रिक्त रह रहे सैकड़ों पदों पर वंचित पात्र बेरोजगारो के हित में नयी चयन सूची जारी करवाकर नियुक्ति दिलवाने हेतु मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखा पत्र।

सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भेजे पत्र में लिखा की प्रदेष के बेराजगारों के प्रतिनिधिमण्डल ने मुझे अवगत करवाया है कि रीट भर्ती 2016 (नॉन टीएसपी) में लेवल-2 विशय अंग्रेजी तथा विज्ञान गणित के सैकड़ो पद अभी भी रिक्त हैं ।

जबकि उक्त मामले में प्रदेष की बैरोजगार हितैशी सरकार ने गत वर्श सुप्रीम कोर्ट में दायर एस.एल.पी. को वापिस लेते हुए अंग्रेजी विशय के रिक्त 511 तथा विज्ञान-गणित के 874 पदों पर प्रतीक्षा सूची जारी करवायी थी।

साथ ही माननीय हाई कोर्ट ने भी उक्त भर्ती के रिक्त पदों को भरने का स्पश्ट आदेष दिया हुआ है लेकिन निदेषालय द्वारा जारी उक्त सूची अस्थायी थी जिसमें कागजात सत्यापन प्रक्रिया के दौरान अंग्रेजी विशय के करीब 200 अभ्यर्थी तथा विज्ञान-गणित विशय के लगभग 400 अभ्यार्थी अपात्र व अनुपस्थित पाये गये हैं।

इस प्रकार उक्त भर्ती के करीब आधे पद अभी भी रिक्त हैं तथा इन पदों हेतु वास्तविक पात्र बेरोजगार अभी भी चयन व नियुक्ति से वंचित हैं। इनमें से ज्यादातर अभ्यर्थी उम्रदराज हैं जिनके लिए यह भर्ती चयन का अंतिम अवसर थी। दूसरी तरफ नयी रीट भर्ती-2021 लेवल-2 भी निरस्त की जा चुकी है।

इन बेरोजगारों की वाजिब मांग को संज्ञान में लेकर सरकार द्वारा लिये गये एस.एल.पी. वापसी के ऐतिहासिक कदम को सार्थक किया जावें एवं अंग्रेजी व विज्ञान-गणित विशय के वर्तमान में अपात्र, अनुपस्थित एवं कार्य ग्रहण नहीं करने वाले रिक्त पदों पर नवीन चयन सूची जारी करवाई जावे साथ ही चयन सूची में चयनित अभ्यर्थीयों के कागजात सत्यापन भर्ती की नोडल ऐजन्सी निदेषालय प्रारम्भिक षिक्षा बीकानेर के स्तर पर करवाया जावे ताकि वास्तविक पात्र अभ्यर्थियों का चयन हो सके एवं यथाषीघ्र नियुक्ति दी जा सके।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA