
PALI SIROHI ONLINE
पाली जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को आंकड़ा बढ़ता जा रहा हैं। शुक्रवार सुबह आई सूची में 67 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए। जिसमें अब 885 कोरोना पॉजिटिव केस एक्टिव हैं। जिनमें पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी, न्यायिक अधिकारी सहित फ्रंट लाइन वर्कर तक शामिल हैं। जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना के ग्राफ को लेकर पुलिस-प्रशासन सख्ती बरत रही हैं। कोरोना गाइड लाइन की पालना को लेकर प्रशासन आमजन को लगतार जागरूक कर रहा हैं। उसके बाद भी कोरोना का आंकड़ा बढ़ता हैं। लेकिन इन सब के बीच सुखद खबर यह हैं कि अभी तक हॉस्पिटल में गंभीर कोरोना मरीजों का पहुंचने का आंकड़ा कम हैं। हॉस्पिटल में रिजर्व किए बेड फिलहाल खाली हैं।
जज से लेकर डीएसपी ट्रॉफिक आए कोरोना की चपेट में
मेडिकल कॉलेज के ऑर्थोपेडिक विभाग के एचओडी, चर्म रोग विभाग मेडिकल ऑफिसर, पीडियाट्रिक विभाग की जेआर सहित 3 डॉक्टर, बांगड़ हॉस्पिटल की सेंट्रल लैब की एलटी, ब्लड बैंक के एलटी, 3 नर्सिंगकर्मी, पिपलियां कलां पीजी हॉस्पिटल के डेंटिस्ट व सर्जन सहित दो डॉक्टर, एक नर्स, पिपलियां कलां हॉस्पिटल के ओटी टेक्नीशियन, फॉमासिस्ट, दो सफाईकर्मी।, पॉक्सो कोर्ट के दो जज, तीन क्लर्क सहित 7 कोर्ट कर्मचारी सहित 16 पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। जिसमें डीएसपी ट्रैफिक भी शामिल हैं।
ज्यादा सैंपलिंग पर जोर
जिले में बढ़ते कोरोना ग्राफ को लेकर कोरोना के नोडल ऑफिसर डॉ प्रवीण गर्ग का कहना हैं कि सैंम्पलिंग बढ़ाने से ज्यादा पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े सामने आ रहे हैं। लेकिन अच्छी बात हैं कि अभी तक कोरोना के ज्यादा गंभीर मरीज सामने नहीं आए हैं। हॉस्पिटल प्रशासन ने कोरोना से निपटने के लिए सारी व्यवस्था कर दी हैं। लगातार सैंपलिंग कर रहे हैं। गंभीर मरीज आएंगे तो उन्हें भर्ती करने के लिए भी हॉस्पिटल में व्यवस्था कर रखी हैं।
ऐसे बड़ा जिले में कोरोना का आंकड़ा
- 7 जनवरी — 44 पॉजिटिव – 8 जनवरी — 31 पॉजिटिव – 9 जनवरी — 100 पॉजिटिव 10 जनवरी — 92 पॉजिटिव 11 जनवरी — 81 पॉजिटिव 12 जनवरी — 198 पॉजिटिव 13 जनवरी — 332 पॉजिटिव 14 जनवरी (मॉर्निंग) —- 67 पॉजिटिव
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA