
PALI SIROHI ONLINE
पाली जिले के सेंदड़ा थाना क्षेत्र के श्यामपुरा (नानण गांव) में रविवार को खेत में काम करने के दौरान कुएं पर लगी मोटर शुरू करने के दौरान युवक को करंट लग गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का शव बर हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया।
सेंदड़ा SHO मनोज सामरिया ने बताया कि क्षेत्र के नानणा गांव में कृषि कुएं पर मोटर शुरू करन के दौरान 23 साल के अब्दुल काठात पुत्र लक्ष्मण काठात की मौत हो करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गया। करंट इतना तेज था कि उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के समय मृतक खेत पर अकेला था। सुबह करीब आठ बजे परिवार को कोई सदस्य खेत पहुंचा तो अब्दुल का शव पड़ा मिला। जिस पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव बर हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। तथा पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपने की कार्रवाई की। इस दौरान एडवोकेट मुर्तुजा कुरेशी, सरपंच प्रतिनिधि शौकत काठात सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA