
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही। खनिज विभाग एक साल में बजरी माफियाओं के खिलाफ 126 कार्रवाई करने का दावा कर रहा है। इसके बाद भी लगातार बजरी का अवैध परिवहन किया जा रहा है। शिवगंज के शक्ति माता मंदिर के क्षेत्र में अवैध खनन जारी है। शुक्रवार को भी बजरी भरकर लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा गया। बरलूट थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।
खनिज अभियंता लक्ष्मीनारायण ने बताया कि एक साल में अवैध रूप से बजरी ले जाने और भंडारण के कुल 126 मामले दर्ज किए गए। कार्रवाई के दौरान 49 लाख 38 हजार और पर्यावरण क्षतिपूर्ति के रूप में एक करोड़ 4 लाख रुपए प्राप्त किए जा चुके हैं। इस दौरान 114 ट्रैक्टर-ट्रॉली, 48 डंपर, एक मशीन और एक टूल जब्त किया गया है। वहीं अवैध खनन भंडारण के कुल 178 मामले दर्ज कर 85 लाख 95 हजार 714 रुपए की वसूली की गई। 164 वाहन जप्त कर 2 मामलों में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
सिरोही से दूसरे शहरों में भेजते अवैध बजरी
इसके बाद भी बजरी माफियाओं के हौंसले बुलंद है। सिरोही से दूसरे शहरों में बजरी की सप्लाई होती हैं। शिवगंज में शक्ति माता मंदिर के पास अवैध बजरी खनन का काम लगातार जारी है। हर दिन बजरी से भरी 5-6 ट्रैक्टर-ट्रॉली दूसरे शहरों में भेजी जा रही हैं। खनिज अभियंता लक्ष्मीनारायण ने बताया कि विभाग के पास जितने भी संसाधन है, उनका पूरा उपयोग किया जा रहा है। मार्बल रॉयल्टी के लिए भी स्टाफ लगाया गया है। अवैध रूप से बजरी ले जाने के मामले में कार्रवाई की जा रही है।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA