
PALI SIROHI ONLINE
बाली उपखण्ड के रामपुरा सरपंच और ब्लॉक कॉग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष कैलाश गरासिया का हुआ स्वागत। सरपंच कैलाश गरासिया का जन्मोत्सव को लेकर समर्थको जनप्रतिनिधियो ने माला साफा पहनाकर स्वागत किया।

इस दौरान इंडेन ऑयल पेट्रोल पंप पर आमलिया सरपंच प्रतिनिधि रतन लाल मीणा आमलिया,भमशा राणावत, गजेंद्र सिंह, भारत रावत, सुरेश रावल, आमिर खान, जावेद खान, समीर खान, रमेश सिंह, बिलाल खान, राजू भाई माली नाना, तोसीफ खान, मादू सिंह गरासिया, ललित गरासिया, मनसाराम, साकला राम देवासी, जितेंद्र सिंह महेचा,अशोक सुथार,अशोक मेघवाल,सहित विभिन्न वार्ड पंच समाज सेवक मौजूद रहे।

बाली उपखण्ड के रामपुरा सरपंच और ब्लॉक कॉग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष कैलाश गरासिया का हुआ स्वागत। सरपंच कैलाश गरासिया का जन्मोत्सव को लेकर समर्थको जनप्रतिनिधियो ने माला साफा पहनाकर स्वागत किया।
इस दौरान इंडेन ऑयल पेट्रोल पंप पर आमलिया सरपंच प्रतिनिधि रतन लाल मीणा आमलिया,भमशा राणावत, गजेंद्र सिंह, भारत रावत, सुरेश रावल, आमिर खान, जावेद खान, समीर खान, रमेश सिंह, बिलाल खान, राजू भाई माली नाना, तोसीफ खान, मादू सिंह गरासिया, ललित गरासिया, मनसाराम, साकला राम देवासी, जितेंद्र सिंह महेचा,अशोक सुथार,अशोक मेघवाल,सहित विभिन्न वार्ड पंच समाज सेवक मौजूद रहे।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA