
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही।जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक, वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए पिंडवाड़ा ब्लॉक में सौंफ और मक्का, शिवगंज ब्लॉक में सरसों एवं तिल तथा सिरोही ब्लॉक में अरंडी उत्पादों के लिए गठित होंगे उत्पादक संगठन
10 हजार किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के गठन और संवर्धन के लिए केंद्रीय क्षेत्र योजना के तहत जिला स्तरीय निगरानी समिति (डी-एमसी) की चौथी बैठक कलेक्टर भगवती प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सहायक महाप्रबंधक, नाबार्ड एवं सदस्य सचिव जिला स्तरीय निगरानी समिति (डी-एमसी), जितेंद्र कुमार मीना ने सभी सदस्यों को बताया कि सिरोही जिले के आबूरोड एवं रेवदर ब्लॉक में क्रमश: सौंफ व अरंडी पर पूर्व में ही किसान उत्पादन संगठनों का निर्माण क्लस्टर आधारित व्यापार संगठन (सीबीबीओ) के रूप में चयनित राजस्थान बाल कल्याण समिति की ओर से कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार ने तीन ब्लॉक पिंडवाड़ा, शिवगंज एवं सिरोही के लिए केंद्रीय क्षेत्र योजना के तहत किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के गठन और संवर्धन के लिए अनुमोदन प्रदान किया है। समिति की ओर से वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 3 नए ब्लॉक यथा पिंडवाड़ा ब्लॉक में सौंफ और मक्का, शिवगंज ब्लॉक में सरसों एवं तिल तथा सिरोही ब्लॉक में अरंडी उत्पादों का अनुमोदन किया है।
कलेक्टर ने सी बीबीओ को निर्देश दिए कि आबूरोड में गठित श्रीसुंधा माता किसान उत्पादक समूह एवं रेवदर ब्लॉक में गठित पावा किसान उत्पादक समूह को संबंधित विभागों से संपर्क कर खाद, बीज, दवाई के लिए लाइसेंस दिलवाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। साथ ही किसान उत्पादक समूह मजबूत बने और किसानों को इसका पूरा लाभ मिले इसके लिए प्लान तैयार कर जिला स्तरीय निगरानी समिति की ओर से अनुमोदित उत्पाद पर संबंधित ब्लॉक में प्रोसेसिंग यूनिट लगाने के लिए कार्य करें। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि आबूरोड तथा रेवदर में कार्यरत दोनों किसान उत्पादक समूहों में जल्द 300 किसानों को जोड़कर इक्विटी ग्रांट की मैचिंग ग्रांट के रूप में जाने वाली राशि के लिए आवेदन नाबार्ड को प्रस्तुत करें।
तीन सदस्यों की होगी सलाहकार समिति
उन्होंने बताया कि इसके लिए तीन सदस्यों की सलाहकार समिति होगी। जिसमें सहायक महाप्रबंधक नाबार्ड, उप-निदेशक कृषि विस्तार एवं वारिस वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र सिरोही शामिल होंगे। जिनका गठन कर निर्देश दिए कि सलाहकार समिति एफपीओ के सीईओ के चयन से संबंधित सलाह सी बीबीओ को उपलब्ध कराएगी। उन्होंने सी बीबीओ को निर्देश दिए तथा कहा कि एफपीओ के निदेशक मंडल का निरंतर क्षमता निर्माण अति आवश्यक है। इसलिए सी बीबीओ इस बात का ध्यान रखे कि निदेशक मंडल के लिए समय-समय पर क्षमता निर्माण के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हो।
लक्ष्यों को समय सीमा में पूरा करने के दिए निर्देश
कलेक्टर और अध्यक्ष डीएमसी भगवती प्रसाद ने संबंधित सी बीबीओ को निर्देश दिए कि कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय केन्द्र सरकार की ओर से निर्धारित सभी लक्ष्यों को समय सीमा में पूरा करें। उन्होंने सदस्यता बढ़ाने के लिए संबधित ब्लॉक में सी बीबीओ की ओर से ग्राम स्तर पर ज्यादा से ज्यादा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। ताकि अधिक से अधिक संख्या में किसानों को एफपीओ से जोड़ा जा सके। उन्होंने बैठक में मौजूद समिति के सभी सदस्यों से यह भी कहा कि सभी सी बीबीओ को किसान उत्पादक संगठनों के निर्माण एवं संवर्धन के लिए आवश्यक सहायता संबंधित विभाग प्रदान करें।
निगरानी समिति की बैठक में इनकी रही उपस्थिति
जिला स्तरीय निगरानी समिति (डी-एमसी) की बैठक के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद भागीरथ विशनोई, उप निदेशक कृषि विस्तार डॉ. संजय तनेजा, सहायक निदेशक बागवानी, अग्रणी जिला प्रबंधक, परियोजना निदेशक आत्मा डॉ. पुरुषोत्तम भट्ट, सयुंक्त निदेशक पशुपालन डॉ. जगदीश बरबड़, उप रजिस्ट्रार-सहकारी समितियां नारायण सिंह, कृषि विज्ञान केंद्र सिरोही, सी बीबीओ के प्रतिनिधि एवं श्री सुंधा माता एफपीओ तथा पावा एफपीओ के निदेशक मंडल के सदस्य भी मौजूद थे।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA