
PALI SIROHI ONLINE
बेडल में मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान, चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीण हुए लाभांवित
बाली। बाली उपखण्ड के बेडल ग्राम में मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान, चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर का उद्धघाटन सरपंच भेरूलाल की मौजूदगी में किया।
बाली ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ.हितेंद्र वागोरिया और ब्लॉक हेल्थ सुपरवाइजर प्रेम प्रकाश ने बताया की मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान, चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला कलेक्टर अंशदीप,जिला मुख़्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर पी मिर्धा और बाली उपखण्ड अधिकारी अतुल प्रकाश के निर्देशन में बेडल विद्यालय परिसर में शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में करीब तीन सौ चालीस मरीजों की जांच कर उपचार कर निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया।
डॉ. वागोरिया ने बताया कि शिविर में दन्त रोग विशेषज्ञ राजकुमार राजदे,शिशु रोग विशेषज्ञ सुरेश कुमार नैन ,स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ भरत टेलर, आरबीएसके डॉ प्रेम बरवड़ पीएचसी प्रभारी ,डॉ भगवती लाल मेल नर्स दिलीप ओझा डॉ सुभांशु पंकज कुमार मनोज सैन रामवीर सिंह नरेंद्र सिंह विक्रम सिंह दिलीप सिंह जयंती देवी उषा कुमारी सविता कविता प्रवीण उर्मिला ललित वर्षा कवर प्रीतम कवर मोतीलाल ने सेवाएं दी ,
सभी प्रकार के संचारी/गैर संचारी रोगों की जांच एवं उपचार फिजिशियन,शिशु,स्त्री,दंत, नेत्र एवं आयुष चिकित्सकों द्वारा शिशु रोग, स्त्री रोग, दंत रोग, टी.बी.,मलेरिया,48 तरह की खून की जांच, पेट, लिवर, गुर्दा जांच तथा विकलांगता प्रमाण पत्र सम्बन्धी सेवाएं प्रदान करवाई गई।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA