पिंडवाड़ा : ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मी पर हमला करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार

PALI SIROHI ONLINE

रक्षाबंधन के दिन ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी पर हमला कर किया था घायल

थानाधिकारी अशोक आंजणा व कॉन्स्टेबल मीणा समेत पुलिसकर्मियों की टीम को मिली सफलता

पिंडवाड़ा- सिरोही ज़िला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह यादव के निर्देशन में पिण्डवाड़ा पुलिस उप-अधीक्षक किशोर सिंह चौहान व पिण्डवाड़ा थाना अधिकारी अशोक आंजना के सुपरविजन में रक्षा-बन्धन पर आमली रोड पर डियूटी के दौरान सिपाई मांगीलाल पर अज्ञात पांच व्यक्तिओ द्वारा किये गए हमले पर प्रकरण दर्ज कर अज्ञात पांच मुज्जरिमो की तलाश हेतु

पिण्डवाड़ा थाना अधिकारी अशोक आंजना, ने कैलाशचन्द्र सहायक उप निरीक्षक, कॉस्टेबल लोकेश मीणा, जितेन्द्रसिंह, सोहन कुमार,मांगीलाल, व जीवाराम की टीम गठित कर अल्ट्राटेक सीमेंट फेक्ट्री के पास दस्तीयाब कर दर्ज प्रकरण को लेकर पूछताछ की गई तो दर्ज प्रकरण की घटना अपने अन्य साथी के साथ मिलकर अंजाम देना स्वीकार किया जिस पर अभियुक्त नारायण पुत्र सोनाराम जाती ग्रासिया निवासी कोयलवाव पुलिस थाना नाना जिला पाली को गिरफ्तार कर प्रकरण में अनुसंधान जारी है।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA