
PALI SIROHI ONLINE
बांगड़ चिकित्सालय में तम्बाकु मुक्ति केन्द्र का विधिवत शुभारम्भ आज
तम्बाकु का सेवन करने वाले लोगों को मिलेगा निःशुल्क परामर्श एवं उपचार
धूम्रपान एवं गुटखा आदि के सेवन से मुक्ति पाकर कैंसर से बचें
पाली। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत राष्ट्रीय तम्बाकु नियंत्रण कार्यक्रम के अधीन तम्बाकु मुक्ति एवं परामर्श केन्द्र का विधिवत शुभारम्भ शनिवार को राजकीय बांगड़ चिकित्सालय के पुराने ओ.पी.डी. में कमरा संख्या 11 में किया जायेगा।
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विकास मारवाल ने बताया कि शनिवार को दोपहर 12 बजे तम्बाकु मुक्ति एवं परामर्श केन्द्र का विधिवत शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. मिर्धा एवं बांगड़ चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोहम्मद रफीक कुरेशी द्वारा किया जायेगा।

इस केन्द्र पर तम्बाकु का किसी भी स्वरूप में उपभोग करने वाले रोगी आकर सम्पर्क कर सकते हैं, जिन्हें निःशुल्क परामर्श किया जायेगा तथा विभिन्न मशीनों से जांच करने के बाद आवश्यकता होने पर औषधियों द्वारा निःशुल्क उपचार भी किया जायेगा।
इस केन्द्र पर निःशुल्क परामर्श एवं उपचार हेतु जिला प्रशिक्षण केन्द्र के प्रधानाचार्य के.सी. सैनी को साईकोलोजिस्ट के रूप में कार्य करने हेतु अधिकृत किया गया है, जो अब अपनी नियमित सेवायें बांगड़ चिकित्सालय के पुराने ओ.पी.डी. के कमरा संख्या 11 में प्रदान करेगें।
धूम्रपान करने की लत वाले एवं गुटखा तम्बाकु आदि का सेवन करने वाले लोग इस केन्द्र पर आकर परामर्श कर सकते हैं तथा आवश्कता होने पर निकोटिन की गोलियां भी प्राप्त कर सकते हैं तथा तम्बाकु मुक्ति हेतु अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
ज्ञात हो कि तम्बाकु मुक्ति एवं परामर्श केन्द्र पर साईकोलोजिस्ट के रूप में कार्य करने वाले प्रशिक्षण केन्द्र के प्रधानाचार्य के.सी. सैनी अभी तक पाली जिले के एक हजार से अधिक लोगों को तम्बाकु सेवन की लत छुड़वा चुके हैं,जिनमें अधिकांश युवा लोग हैं। तम्बाकु मुक्ति केन्द्र के शुभारम्भ के अवसर पर उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विकास मारवाल, औषधि भण्डार के प्रभारी डॉ. विजेन्द्रपाल सिंह, जिला आरसीएच अधिकारी डॉ. उजमा जबीन, जिला, एपिडेमियोलोजिस्ट डॉ. अंकित माथुर, डीपीएम भवानीसिंह, प्रशिक्षण केन्द्र के प्रशिक्षक श्रीमती लूसी चाको, श्रीमती जिस्मा जोन, दिनेश कुमार, पारसमल कुमावत, महेन्द्र कुमार, आईईसी समन्वयक नन्दलाल शर्मा, विजय कुमार छीपा, रेवन्त राम, सहित विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहेंगें।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA