
PALI SIROHI ONLINE
पाली, 22 जुलाई। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत विभिन्न बैंको तथा जनसेवा केन्द्रो द्वारा कृषकों फसलों का बीमा करने के लिए कृषक प्रीमियम काटने की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2021 है। वे किसान जो विभिन्न वित्तीय संस्थानों से कृषि प्रचालन ऋण ले रहे है, यदि वे किसान योजना से बाहर होना चाहते है तो 24 जुलाई 2021 तक संबंधित वित्तीय संस्थानों से संपर्क कर योजना से बाहर होने का प्रार्थना पत्र दे सकते है।
इसके बाद योजना से बाहर होने का विकल्प ऋणी किसानों को उपलब्ध नहीं होगा।
कृषि विस्तार उप निदेशक जितेन्द्रसिंह शक्तावत ने बताया कि जो किसान अपनी बीमित फसल में परिवर्तन कराना चाहते है, वे 29 जुलाई 2021 तक इस संबंध में अपने बैंको को सूचित कर सकेंगे।

कृषकों से अपील है कि इस संबंध में 29 जुलाई 2021 से पूर्व ही बैंकों को सूचित कर दें। यद्यपि फसल बीमा कराने की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2021 है, फिर भी किसानों से अपील की जाती है कि वे अंतिम तारीख से पूर्व ही अपनी फसलों का बीमा करावें। जिससे अंतिम समय में कोई त्रुटि न हो और न ही फसल बीमा के लाभ से वंचित हो सकें। यद्यपि किसानों के खातों से 31 जुलाई 2021 तक बैंको द्वारा कृषक प्रीमियम काटा जाएगा।
बैंको द्वारा राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल पर 15 अगस्त 2021 तक किसानों की फसल पॉलिसिया सृजित की जा सकेगी।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA