
PALI SIROHI ONLINE
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा जी के निर्देश पर आज पाली में कांग्रेस नेता महावीरसिंह राजपुरोहित सुकरलाई के नेतृत्व में कांग्रेजनो ने कांग्रेस भवन से कलेक्टर कार्यालय तक साइकिल रैली निकालकर केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण बढ़ रही महंगाई के खिलाफ़ अपना विरोध दर्ज कराया।
वरिष्ठ नेता एवम पूर्व सभापति केवलचंद गुलेच्छा, पूर्व जिलाध्यक्ष अजीज दर्द, एडवोकेट भागीरथसिंह राजपुरोहित, पूर्व प्रदेश सचिव सुमित्रा जैन, निवर्तमान शहर ब्लॉक अध्यक्ष मेहबूब टी, पूर्व शहर ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश सांखला, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सहसंयोजक जीवराज बोराणा, नेता प्रतिपक्ष हकीम भाई, रोहट उप प्रधान कानाराम पटेल सहित वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने कांग्रेस भवन से हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया।

इससे पूर्व कांग्रेस भवन में आयोजित बैठक में कांग्रेसजनों ने केंद्र सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया। इसके पश्चात दर्जनों कांग्रेसजन केंद्र सरकार के तानाशाही रवैये एवम बढ़ती महंगाई के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए रोटरी भवन, लोढ़ा स्कूल, सूरजपोल होते हुए साइकिल से कलेक्ट्रेट पहुंचे, जंहा सैंकड़ो कांग्रेसजनों के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति महोदय के नाम सौंपा।
इस दौरान पूर्व सभापति केवलचन्द गुलेच्छा ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद महंगाई लगातार बढ़ रही है,
आमजन त्रस्त है लेकिन उनकी सुनवाई नही हो रही है। “बहुत हुई महंगाई की मार,अबकी बार मोदी सरकार’ का नारा देकर सत्ता पर काबिज मोदी सरकार के राज में देश मे महंगाई चरम पहुंच चुकी है।
पाली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे महावीरसिंह राजपुरोहित सुकरलाई ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के भाव कम होने के बावजूद पेट्रोल, डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे है, रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे है जिससे महंगाई बढ़ रही है। देश की जनता दुखी है लेकिन मोदी सरकार चैन की नींद सो रही है।
सुकरलाई ने कहा कि जब से मोदी सरकार के गलत निर्णयों का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है।
पहले नोटबंदी फिर गलत तरीके से जीएसटी लागू कर जनता को परेशान किया और अब पेट्रोल, डीजल, रसोइ गैस की कीमते बेलगाम हो गई है। कांग्रेस पार्टी जनता के दुख दर्द को समझती है और जनहित में संघर्ष जारी रखेगी।

सुकरलाई ने कांग्रेसजनो से अपील की है कि केंद्र सरकार के गलत निर्णयों का हर स्तर पर विरोध करे,
इसके साथ ही माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के नेतृत्व में राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को लाभ पहुंचाने के लिए भी अपनी सक्रिय भागीदारी निभाये।
पूर्व जिलाध्यक्ष अज़ीज़ दर्द ने कहा कि यूपीए सरकार में जब कुछ पैसे पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस और बढ़ते थे तब हंगामा करने वाले आज देश की सरकार में मंत्री हैं लेकिन इस बढ़ती महंगाई पर चुप्पी साधे हुए हैं। पूरा देश इनकी हकीकत जान चुका है। केंद्र सरकार को जनता की पीड़ा को समझते हुए बढ़ती महंगाई को काबू करना चाहिए।

इस मौके पर सोशियल मीडिया के कॉर्डिनेटर एवं पार्षद आमीन अली रंगरेज़, पूर्व उपप्रधान गुलाबसिंह गिरवर, अरुण जोशी, रंगराज मेहता, सोहन चन्देल, विनोद मोदी, राजूराम मीणा, रतन उदेश, लाल मोहम्मद सिंधी, प्रवीण कोठारी, पार्षद ओमा चौधरी, रमेश चावला, बाबू भाई गौरी, आनंद सोंलकी, प्रवीण आर्य, तालिब अली चूडीघर, राजेन्द्र मेघवाल, मोहसिन खत्री, शहजाद शेख, आसिफ भाटी, भरत राव, रघुनाथसिंह मण्डली, मूलचन्द गुलेच्छा, निर्मल तेजी, महेंद्र मेहता, रमेश बंजारा, शोभा परिहार, त्रिलोक चन्द कवाड़, रमेश परिहार, अरुण पांडे, सरपंच अमराराम बेनीवाल, पंचायत समिति सदस्य सोहन गुणपाल, प्रकाश चौधरी, भेराराम गुर्जर, शकील नागोरी, असगर कुरैशी, ताराचंद टाक, लक्ष्मण कछवाहा, गुलाब सोढा, फारूक रंगीला, कमरुद्दीन पठान, नजीर सिंधी, गणपत पटेल, अर्जुन सिसोदिया, भागीरथसिंह मालपुरिया, मोहनसिंह हेमावास, दीलीपसिंह रावलवास, सिकन्दर मेहर, नेमाराम बजाड़, धनराज चौहान, हीराराम मेघवाल, शहाबुद्दीन बागवान, रमज़ान भाटी, सलीम राज़, इक़बाल शेख, घनश्याम भाटी, धनराज आर्य, अशोक वाल्मीकि, जगदीश प्रजापत, दिनेश दवे, राजेंद्र शर्मा, राहुल जोड़, चेनाराम राव, राहुल सिंगाड़िया, हसन चौहान, माणकलाल गर्ग, कल्याणसिंह, तुषार शर्मा, श्रवण कुमार सहित जनप्रतिनिधि अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी एवं सैकड़ों कांग्रेसजनो ने साइकिल रैली में भाग लिया।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA