
PALI SIROHI ONLINE
बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत ने एक दर्जन आदिवासी गांवो में ग्रामीणों की चौपाल का आयोजन कर समस्याओ को सूना और वेक्सीनेशन के फायदों को बताते हुए सभी को टिका करण करवाने के लिए प्रेरीत किया।

बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत भिमाना कोयलवाव क़ुरन दानवरली बेरडी उपला भिमाना सहित करीबन एक दर्जन गांवो में लोगो के साथ जनसुनवाई चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्या सूनी।

बाली विधायक राणावत ने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यो का जायजा भी लिया और क्षेत्र में विकास कार्यो को निरन्तर शुरू रखने की बात कहि। बाली विधायक राणावत ने प्रत्येक जरूरतमन्द को मनरेगा में रोजगार मिले को लेकर सभी पंचायतो में मनरेगा कार्यो को बढ़ाने की बात कहि।

बाली विधायक राणावत ने सभी को समजाया की कोरोना जेसी बीमारी से बचाव हेतु सभी कोरोना टिका लगवाये ।

इस दौरान बाली पूर्व प्रधान सामंता राम गरासिया,भिमाना सरपंच प्रतिनिधि दीपाराम गरासिया,काकराड़ी सरपंच राजा राम गरासिया,भीमाराम गरासिया,तोलाराम सरपंच महिला पुरुष मोजूद रहे।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA