
PALI SIROHI ONLINE
बाली उपखण्ड के चामुंडेरी में सोसियल एक्टिव युवा समाज सेवक नूर मोहम्मद मोयला का आकश्मिक निधन हो गया।
कोरोना काल में अचानक अस्वस्थ होने के चलते समाज सेवक नूर मोहमद मोयला को उपचार के लिए परिजन विभिन्न चिकित्सालयों में उपचार के लिए ले गए जहा करीबन एक सप्ताह बाद सुमेरपुर में आखरी स्वास ली।
चामुंडेरी समाज सेवक और कॉग्रेस नेता याकूब मोयला का भाई नूर मोहमद साधारण सरल व्यक्ति था जिसने पिता के सपनो को पूरा करने के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त भी की थी।
युवा नूर मोहमद के बीमार होने कार्यकाल में उनकी पत्नी ने पुत्र को जन्म दिया पर ईश्वर को यही मंजूर था की हँसते खेलते परिवार की खुशियों में गृहण लग गया।
नूर मोहमद मोयला स्पष्ठवादी व्यक्तित्व का धणी था जो सदैव खुल कर बोल अपनी बात रखता था भले किसी को बुरा लगे।
युवा नूर मोहमद के निधन पर सामाजिक संगठनो और युवाओ ने दुःख व्यक्त करते हुए श्रदांजली दी।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA