
PALI SIROHI ONLINE
रितेश अग्रवाल ,फालना

शक्ती भक्ति व आस्था का त्रिवेणी संगम यानी की गुजरात का शक्ती पीठ अंबाजी मंदिर ईस शक्ती पीठ अंबाजी मंदिर को गोल्डन टेम्पल के नाम से भी जाना जाता है ओर ईस शक्ती पीठ अंबाजी मंदिर मे रोजबरोज हजारो की संख्या मे जगत जननी मा अंबा के भक्त गण आते है पर हाल ही में चल रही कोरोना वाईरस की महामारी के कारण भारत देश के बहोत से मंदिर व शिवालय संपूर्ण रुप से बंध कीये गये थे ओर हाल ही में कोरोना वाईरस की दूसरी लहर ने भी पूरे भारत मे हाहाकार मचा रखा है ओर बहोत से लोग ईस कोरोना का शिकार हो गये है ओर उसी को ध्यान में रखते हुए सरकार श्री के द्वारा बहोत से राज्यो में लोकडाउन व रात्री करफयू भी कीया जा चूका है ओर उसी के साथ गुजरात का शक्ती पीठ अंबाजी मंदिर भी भक्तो के लीए बंद करा दीये गया है ओर अंबाजी मंदिर 14 अप्रैल को बंद कीया गया था ओर आज फीर सरकार श्री के द्वारा एक ओर निर्णय लिया गया जीसमे अब शक्ती पीठ अंबाजी मंदिर 11जून तक यात्रीको के लीए संपूर्ण रुप से बंध कीया गया है ओर अंबाजी मंदिर बंद होने के बाद भी जगत जननी मा अंबा की पुजा अर्चना व भोग समय अनुसार धराया जाता है ओर 11जून के बाद सरकार श्री के आदेश अनुसार निर्णय लीया जायेगा
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA