
PALI SIROHI ONLINE
रितेश अग्रवाल ,फालना

खुडाला फालना शहर के बाजार में भीड़ कम रहने के लिए प्रशासन के सहयोग के लिए उद्योग व्यापार संघ की एक जन अनुशासन कमेटी का गठन किया गया । कमेटी के गठन में नगरपालिका अध्यक्षा श्रीमती ललिता रमेश शाह व अधिशासी अधिकारी सुनील बिश्नोई के नेतृत्व में मीटिंग हुई । जिसमें नई गाइडलाइन के अनुसार बाजार खोलने के समय भीड़ नहीं रहने के लिए एक जन अनुशासन कमेटी का गठन उद्योग व्यापार संघ की सहमति से किया गया ।

कमेटी में उधोग व्यापार संघ से सम्भव जैन, अनिल सिंह खंगारोत, महावीर पुनमिया, भोपाल सिंह गुर्जर, मनोज चौधरी, कुलदीप सिंह बग्गा को शामिल किया गया। अधिशासी अधिकारी बिश्नोई ने बताया कि दुकानदारो को कोविड गाइडलाइन का पूरा पालन करते हुए सामान बेचना होगा व दुकानों के आगे रस्सी व बल्ली बांध कर सामान निर्धारित समय के अनुसार देना होगा व दुकानों के बाहर गोले भी बनाए रखे जाएंगे ताकि भीड़ नहीं हो , दुकानदार एवं ग्राहक को मास्क लगाना व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा , खाने पीने वाले दुकानों में ग्राहक को दुकान के अंदर ना बैठाए व सामान को पार्सल कर देना होगा, सभी दुकानदार या कर्मचारी अपनी नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही दुकान पर कार्य करेगा और साथ ही वही जिले में गाड़ियों के आवागमन की जानकारी भी दी गई ।

ओर बताया कि जो भी नई कोविड गाइडलाइन के नियम व समय के अनुसार ही सभी दुकानदारों को ध्यान रखकर कार्य करना होगा । इस दौरान पालिका उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, सम्भव जैन, दिनेश पुनमिया, चंपालाल भाटी, अनिल सिंह खंगारोत, रितेश अग्रवाल, महावीर पुनमिया , कुलदीप सिंह बग्गा मौजूद रहे ।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA