
PALI SIROHI ONLINE
जिले में 68 स्थानों पर गुरुवार को होगा कोविड टीकाकरण
पाली, 2 जून। जिले में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत गुरुवार को 68 स्थानों पर टीकाकरण सत्र आयोजित कर कोविड वैक्सीनेशन किया जाएगा। जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि गुरुवार 3 जून को जिले में 66 जगहों पर तृतीय चरण के 45 प्लस को प्रथम डोज एवं द्वितीय डोज तथा हैल्थ केयर वर्कस एवं फ्रंट लाईन वर्कर की द्वितीय डोज लगाई जाएगी। वहीं 1 स्थान पर चतुर्थ चरण में 2 स्थान पर 18 प्लस के लोगों को ऑनसाइट पर वैक्सीन लगाई जाएगी। सीएमएचओ डाॅ.आरपी मिर्धा ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन अभियान में पाली शहर में 2, रोहट व रायपुर ब्लाॅक में 1-1, देसूरी व खारची ब्लाॅक में 3-3, सोजत ब्लाॅक में 12, पाली ब्लाॅक में 19, बाली ब्लाॅक में 14 तथा सुमेरपुर ब्लाॅक में 13 स्थानों पर वैक्सीनेशन के लिए सत्र आयोजित कर कोविड से बचाव के लिए टीका लगाया जाएगा।
यहां ऑनसाइट पर 18 प्लस से अधिक लोगों का टीकाकरण
सीएमएचओ डाॅ.मिर्धा ने बताया कि गुरुवार को वैक्सीनेशन की उपलब्धता के देखते हुए निर्धारित स्थानों पर ही 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों का ऑनसाइट पर वैक्सीनेशन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि पाली ब्लॉक के साकदडा गांव व सुमेरपुर ब्लाॅक के कोलीवाड़ा गांव में आयोजित होने वाले टीकाकरण सत्रों पर पर 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों का ऑनसाइट पर ही रजिस्ट्रेशन कर कोविड का वैक्सीनेशन किया जाएगा।
इन स्थानों पर होगा 45 से अधिक की आयु के लोगों का टीकाकरण-
आरसीएचओ डाॅ.उजमा जबीन ने बताया कि पाली शहर के बांगड़ अस्पताल में सखी सेंटर के पास बूथ पर, यूपीएचसी नाडी मोहल्ला, खारची ब्लाॅक में खारची, सिरीयारी, जोजावर, देसूरी ब्लाॅक में सादड़ी, पनोता, बागोल, सोजत ब्लाॅक में बगड़ी नगर, चंडावल नगर, सोजत रोड़, अटबड़ा, सियाट, हरियामाली, चाड़वास, रूपावास, राजोला कलां, सरदार समंद, गागुड़ा, धाकड़ी, सुमेरपुर ब्लाॅक में सीएचसी सुमेरपुर, बागड़ी, धनापुरा, सोहनपूरा, भारुचा, वेनपुरा, हिंगोला, राजपुरा, अणगोर, पुराडा, रायपुर ब्लाॅक में रायपुर, रोहट में रोहट, बाली ब्लाॅक में बाली, बेड़ा, फालना, लुणावा, सेवाड़ी, भीमाणा, बीजापुर, रघुनाथपुरा, मोरी गांव, मलदार, पांचलवाड़ा, सादडा, भागली, विरमपुरा, गोरिया, पाली ब्लाॅक में मनिहारी, गुंदोज, खैरवा, गुड़ा एंदला, डेण्डा, गुरलाई, रूपावास, दयालपुरा, डिंगाई, सोडावास, केनपुरा, सापुनी, बोमदडा(उतवन), खेतावास, पेनावा (साली), गिरवर, गिरादरा में 45 प्लस से अधिक की आयुवर्ग के प्रथम व द्वितीय डोज एवं फ्रंटलाइन वर्कर व हैल्थ केयर वर्कर को द्वितीय डोज का कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA