जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में धीरे-धीरे कमी आ रही

PALI SIROHI ONLINE

पाली, 3 जून। जिला कलक्टर अंश दीप ने कहा कि राज्य सरकार के बेहतरीन प्रबंधन से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में धीरे-धीरे कमी आ रही है।

कोरोना की तीसरी लहर से मुकाबला करने के लिए अब सरकार और जिला प्रशासन तैयारियों में जुटे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में प्रदेश सहित पाली जिले में विभाग द्वारा बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई, जिससे कोरोना संक्रमितों को उपचार के दौरान अधिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। इस दौरान राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने भामाशाहों के सहयोग से जिले में कोविड 19 की रोकथाम के लिए बेहतर से बेहतर इंतजाम किए।

उन्होंने बताया कि विशेषज्ञों की ओर से जताई जा रही आशंका के अनुरूप आगामी दिनों में संभावित कोरोना की तीसरी लहर का सामना करने के लिए जिले के सभी नीकू, पीकू, एसएनसीयू तथा मातृ-शिशु अस्पतालों के आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ किया जा रहा है। वहीं लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट या ऑक्सीजन उत्पादन के मामले में भी आत्मनिर्भर बनने के प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर के दौरान आमजन को अपने आस-पास के क्षेत्रों या स्थानीय स्तर पर ही बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सभी सीएचसीज को सुदृढ़ बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

इन सीएचसीज को ए, बी और सी श्रेणी में रखते हुए इनमें आईसीयू बैड, सेंट्रलाइज ऑक्सीजन पाइप, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर, कोरोना के उपचार में काम आने वाली जरूरी दवाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित करवाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि पिछले डेढ़ साल में चिकित्सा विभाग द्वारा चिकित्सा संस्थानों के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के साथ ही संस्थानों में मैनपाॅवर की कमी को भी दूर करने की कोशिश की गई है।

राज्य स्तर पर आने वाले दिनों में 6 हजार से ज्यादा मेडिकल स्टाफ की भी भर्ती प्रक्रियाधीन है। आगामी दिनों में प्रदेश में कहीं भी ऑक्सीजन की कमी नहीं रहने दी जाएगी।

जिले में कोरोना काल में चिकित्सा व्यवस्थाएं बेहतर रहीं। स्थानीय प्रशासन और चिकित्सा विभाग ने मरीजों को गुणवत्तायुक्त चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने के हरसंभव प्रयास किए।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA