
PALI SIROHI ONLINE
इन स्थानों पर होगा 45 से अधिक की आयु के लोगों का टीकाकरण
पाली। आरसीएचओ डाॅ.उजमा जबीन ने बताया कि पाली शहर के बांगड़ अस्पताल में सखी सेंटर के पास बूथ पर, यूपीएचसी नाडी मोहल्ला, घोसीवाड़ा, सोजत शहर में उप जिला अस्पताल वेटेनरी हाॅस्पिटल, घांची समाज भवन चर मौहल्ला, खारची ब्लाॅक में खारची ,पाचेटिया, धामली, नरसिंहपुरा, चिरपटिया, गुड़ाकेसरसिंह, ठाकुरवास, बोरीमादा, ईसाली, माण्डा, सिचाणा, भगवानपुरा, रामबाग, भबाण, नयागांव,, जैतारण ब्लाॅक में बलून्दा, पिपलियाखुर्द, गरनिया, आगेवा, बिरोल,ठाकरवास, लासनी, फूलमाल, टूकड़ा,

पाटन बाझाकुड़ी, रोहट ब्लाॅक में भाकरीवाला, पाली ब्लाॅक में मणिहारी, खैरवा, डेण्डा, गुन्दोज, गुड़ाएन्दला, लाम्बिया, भांगेसर, टेवाली, बोमादड़ा (आकेली), हेमावास, कूरणा, सोनाईमांजी, भांवरी, एन्दलावास, गोदावास, रायपुर ब्लाॅक में रायपुर, पिपलियाकलां, अमरपुरा, सिंगला, झाला की चौकी, रानी ब्लाॅक में रानी, बिजोवा, नादाना भाटान, पिलोवनी, इटन्टरा मेडतियान, देवली पाबूजी, जीवन्दकलां, डुठारिया, सोजत ब्लाॅक में सोजतरोड़, खोड़िया, चाड़वास, सियाट, धाकड़ी, गागुड़ा, हरियामाली, अटपड़ा, राजोला कलां, सरदार समन्द, साण्डिया, बासना, मुरडावा, देवलीहुल्ला, रायरा कलां, खोखरा, पाचुण्डा कलां, रेन्दड़ी, खारिया सोढा, भैसाणा, खारिया नीव, सुरायता, बिलावास, हिंगावास, थरासनी, मेव, गुड़ा रामसिंह, करमावास पट्टा, गुड़ा बच्छराज, रेपड़ावास, देसूरी ब्लाॅक में सादड़ी, घाणेराव, नारलाई, बाली ब्लाॅक में बाली, बेड़ा, बीजापुर, फालना, सेवाड़ी, मुण्डारा, लुणावा, भीमाणा, काकराड़ी, श्रीसेला, बामणिया, लालराई, सोकड़ा, ठण्डीबेरी, सुमेरपुर ब्लाॅक में सुमेरपुर, साण्डेराव, धणा, अनोपपुरा, बलुपुरा, देवतरा, दुजाना, गोगरा, खिमाडा, खिवान्दी, कोरटा, पोमावा, में 45 प्लस से अधिक की आयुवर्ग के प्रथम व द्वितीय डोज एवं फ्रंटलाइन वर्कर व हैल्थ केयर वर्कर को द्वितीय डोज का कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA