बिसलपुर में सोसियल मिडिया पर दो पीड़ित परिवारो के लिए जुटाई राशि

PALI SIROHI ONLINE

डी के देवासी रिपोर्ट

बाली तहसील के बिसलपुर मै दो लोगों की आकश्मिक मौत हुई थी लेकिन कोरोना महामारी के चलते हुए देवासी समाज के सक्रिय युवा कार्यकर्ता मिलकर मिशन रक्षा फाउंडेशन से दोनों परिवार को आर्थिक सहायता दी।

समाज के सक्रिय युवा साथियों ने मिलकर सोशियल मीडिया पर व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से दोनों पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहयोग किया

कानाराम देवाराम जी ललगुता बिसलपुर के पीड़ित परिवार को 163000 की सहायता राशि और लालाराम तेजाजी वेराणा बिसलपुर 174232 की सहायता राशि दी।

सहयोग करने वाले वीराराम वेरणा सभी भामाशाह का बहुत-बहुत भीखाराम देवाराम सदलाराम देवासी युवा मंडल बिसलपुर DSK क्रिकेट टीम बिसलपुर का आभार कार्य करने वाले एक्टिव युवा साथियों का आभार जताया।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA