अज्ञात यूवक ने बाइक सवार को रोककर गर्दन पर चाकू से किया हमला

PALI SIROHI ONLINE

चाकसू- बीच रास्ते बाइक सवार को रोककर अज्ञात युवक ने किया गर्दन पर चाकू से हमला,

बाइक सवार पीड़ित भरत योगी 23 साल निवासी बगड़ी पीपलू गंभीर घायल चाकसू अस्पताल से जयपुर रैफर,

आरोपी हमलावर ने लूटपाट के इरादे से बीच रास्ते में बाइक सवार को रोककर मांगी थी लिपट,

बाद में बाइक सवार पीड़ित को सड़क किनारे बंबूलों में ले जाने का किया प्रयास,

इस दौरान बाइक सवार ने जान बचाने के लिए बाइक की स्पीड बड़ाई,

तब अज्ञात हमलावर ने बाइक सवार पीड़ित की गर्दन पर चाकू मार दिया,

घटना के बाद हमलावर भागने के चक्कर में खुद गिरकर हुआ चोटिल,

तब कुछ लोगों ने घटना के वक्त उसे धरदबोच लिया,

वहीं घायल बाइक सवार पीड़ित को चाकसू अस्पताल पहुँचाया था,

पुलिस ने आरोपी हमलावर को लिया हिरासत में,

अभी उससे अपनी पहचान के दस्तावेज नहीं मिले वैसे नवीन बताया अपना नाम,

मौके पर कार्यवाहक ACP देवी सहाय, SHO चाकसू जितेंद्र वर्मा मय जाप्ते की मामले की जांच में जुटे,

चाकसू थाना क्षेत्र NH-12 कोथून गांव के पास की है घटना।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA