
PALI SIROHI ONLINE
आबकारी ने पकड़ा शराब का जखीरा, जयपुर पासिंग ट्रक जब्त
बाड़मेर. आबकारी महकमा शराब तस्करों पर लगातार कार्रवाई कर रहा है।
बाड़मेर होते हुए गुजर रही अवैध शराब पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को सांचौर मेगा हाईवे पर नाकाबंदी करते हुए एक मिनी ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई।
जिला आबकारी अधिकारी देवेंद्र दशोरा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सांचौर रोड रामजी की गोल सरहद में नाकाबंदी करवाई गई।

इस दौरान जयपुर पासिंग मिनी ट्रक रूकवाया गया। इसमें जांच करने पर शराब के कार्टून मिले।
बिना अनुज्ञा पत्र के अवैध रूप से पार हो रही इस खेप को आबकारी महकमे ने जब्त कर लिया। मिनी ट्रक को बाड़मेर मुख्यालय लाकर माल की गणना की गई। इसमें पांच सौ से अधिक कर्टन भरे हुए थे। इसकी अनुमानित कीमत करीब 26 लाख रुपए आंकी गई है।
शराब राजस्थान में बिकने के लिए निर्मित है, जिसे अवैध रूप से पार किया जा रहा था। आबकारी महकमे ने शराब का जखीरा व ट्रक को जब्त कर चालक गोरधनराम पुत्र अमेदाराम को गिरफ्तार कर लिया गया। कार्रवाई आबकारी निरीक्षक राकेशकुमार खत्री के नेतृत्व में की गई। गार्ड उमाराम व देराजराम का सहयोग रहा।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA