पिण्डवाड़ा:28 दिनों से बेजुबान पशु पक्षियों के सेवा में ततपर युवा

PALI SIROHI ONLINE

रिपोर्ट किशन माली


भामाशाहो कि मदद से 65000 रुपये का बेजुबान जानवरो को खाना खिलाया

पिंडवाड़ा (सिरोही) पालतू जानवरों से प्रेम करने वाले लोगो के बारे में तो बहुत सुना होगा ,,मन मे सच्चाई हो और सत्कर्म का लक्ष्य हो तो,, तो कोई कार्य अधूरा नही रह जाता आज पिंडवाड़ा की ऐसे सज्जन युवा टीम जो कोरोंनाकाल में लगे लॉक डाउन में 28 दिनो से भामशाओ की मदद से 65000 रुपये एकत्र कर जानवरो को खाना खिलाकर मानवीय धर्म का फर्ज निभाया।


जानकारी के अनुसार कोरोना ने इंसानों के साथ साथ बेजुबान जानवरो के सामने भी आफत खड़ी कर दी हैपहले बेसहारा जानवरो को निवाला सड़को किनारे मिल जाता था लेकिन आज सड़के सुनी हैलोग खुद इतना परेशान है कि बेज़ुबान की फिक्र कोन करेगा वही नगर की युवा टीम ऐसी है जो कि लॉक डाउन में सड़क किनारे भटकने वाले बेज़ुबान को खाना खिला रहे है।


युवा टीम में शामिल गोभक्त भरत प्रजापत दिनेश प्रजापत अभिषेक प्रजापत विपुल टांक सहित चारो युवा दारा इस भयंकर ताप्तीस गर्मी में लगातार 28 दिनो से सहर में घूम रहे बेसहारा गोवंशो को बाइक के जरिये हरा चारा गुड़ इत्यादि खाद सामग्री पहुचाई जा रही है वही आसपास अमरापुरी एवम परलाई गौशाला अनोपस्वामी की झुपड़ी सहित गोशालाओं में हरा चारा लोडिंग टेम्पो व टोली में गायो के लिए पहुचाया जा रहा है वही बाइक के जरिये वानरो एवम पशु पक्षियों को भी खाना पहुचाया जा रहा है लॉक डाउन में पशु पक्षीयो के लिए परिंडे भी लगवाएं गए है

आपसी सहयोग कर इक्कठा कर रहे है पैसे,
,
इस काम मे लगे युवा ज्यादातर छात्र है इसलिए वे लगातार भामाशाओ की मदद से 65000 रुपये एकत्र किए फिर उन पेसो से गाय वानर पशु पक्षी को खाना खिलाये जाने वाले खाद्य सामग्री को खरीद कर उन्हें खाना खिलाया जाता है

घायल व बेजुबान जानवरो का भी करवा रहे इलाज ,,

वही इस कोरोनाकाल मे पशु प्रेमियों दारा घायल व बीमार गायो का भी इलाज करवा रहे है वही आसपास क्षेत्र में बीमार वानर व मोर सहित कई पशुओं का इलाज करवाया जा चुका है

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA